Uttarakhand

जोशीमठ प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी – अजेंद्र अजय

All possible help will be provided to the Joshimath affected – Ajendra Ajay

जोशीमठ से विनय उनियाल की रिपोर्ट/-। जोशीमठ मे हो रहे भूधसाव से लोग परेशान है। वही इसको लेकर सरकार गंभीर दिखाई दे रही। जगह जगह लोगो को शिविरों मे रखने के साथ साथ भोजन व अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है।

जोशीमठ में आज मौसम खुलने के बाद भवन तोड़ने का कार्य शुरू
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि में रूप मे बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय जोशीमठ मे डेरा डाले हुए है। अजेंद्र अजय का कहना है कि वो यहाँ की सभी गतिविधियों तथा समस्याओं पर नजर रखेंगे।

जोशीमठ लगातार बढ़ रही है शहर में दारार वाले भवनों की संख्या

उन्होंने कहा कि लोगो में पुनर्वास व विस्थापन के लिये सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। इसके लोगो के सुझाव लिए गए है। कहा कि ठंड को देखते हुए प्रभावित लोगों को कम्बल हीटर आदि बांटे गए है।

IAS IPS के हुए तबादले देखिए लिस्ट

इस अवसर पर बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सुभाष डिमरी,आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »