नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान हादसे में सभी 13 लोगों की मृत्यु हो गई है।अरुणाचल प्रदेश के उस इलाके में 15 सदस्यीय बचाव दल के पहुँचने के बाद गुरुवार सुबह इसकी पुष्टि हुई।
वायु सेना ने हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी है। वायुसेना ने मारे गए सभी लोगों के शव सम्मान सहित हेलीकॉप्टर से वापस लाने का इंतजाम किया है। विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है।
इसकी जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि आखिर हादसे का कारण क्या रहा होगा। दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में छह अधिकारी और सात एयरमैन हैं।
मारे गए लोगों में विंग कमांडर जीएम चाल्र्स, स्क्वाड्रन लीडर एच. विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर. थापा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए. तंवर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस. मोहंती, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग, वारंट ऑफिसर केकेमिश्र, सार्जेट अनूप कुमार, कोरपोरल शेरिन, लीड एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह, लीड एयरक्राफ्ट मैन पंकज, गैरलड़ाकू कर्मचारी पुतली और राजेश कुमार शामिल हैं।