पत्रकार प्रेस महासंघ की बैठक में आकिफ हुसैन को बनाया नजीबाबाद नगर अध्यक्ष
Akif Hussain was made Najibabad city president in the meeting of Journalist Press Federation
नगर नजीबाबाद में पत्रकार प्रेस महासंघ की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई इस बैठक में पत्रकार प्रेस महासंघ के सदस्य एवं पदाधिकारी भारी तादाद में उपस्थित रहे मीटिंग में पत्रकार प्रेस महासंघ को मजबूत करने एवं संगठन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया इस मौके पर पत्रकार प्रेस महासंघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे एवं पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा द्वारा नजीबाबाद नगर कार्यकारिणी के लिए नजीबाबाद से पत्रकार आकिफ हुसैन को पत्रकार प्रेस महासंघ नजीबाबाद नगर अध्यक्ष मनोनीत किया।
कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, इन प्रस्तावो पर लगी मुहर
नगर नजीबाबाद सचिव दिव्यांशी को जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने कार्ड व मनोनयन पत्र आकिफ हुसैन व दिव्यांशी को सौंपा कार्ड प्राप्त करने के पश्चात आकिफ हुसैन ने जिलाध्यक्ष विकास शर्मा का धन्यवाद अदा किया एवं जिला अध्यक्ष विकास शर्मा जी का सभी ने एक साथ मिलकर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दें पत्रकार प्रेस महासंघ निरंतर जनपद बिजनौर में संगठन को मजबूत करने का एवं जिले भर में पत्रकारों को संगठन से जोड़ने का कार्य कर रहा है इसी उपलक्ष में पत्रकार प्रेस महासंघ ने आज निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया इस मौके पर पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा जी ने विश्वास दिलाया है कि संगठन से जुड़े हर सदस्य कार्यकर्ता को मान सम्मान संगठन के लिए सर्वप्रथम है किसी भी परिस्थिति में संगठन के किसी भी व्यक्ति के मान सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा।
महंगी हो सकती है शराब, उत्तराखंड सरकार ले सकती है फैसला
संगठन पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम है हर पत्रकार साथी की लड़ाई संगठन आगे बढ़कर लड़ेगा यदि किसी पत्रकार साथी पर अत्याचार या उत्पीड़न होता है तो संगठन कंधे से कंधा मिलाकर उस पत्रकार साथी का साथ देगा ।
पीड़ित पत्रकार को न्याय दिला कर रहेगा इस मौके पर नगर अध्यक्ष आकिफ हुसैन ने कहा मैं पत्रकार प्रेस महासंघ को कर्मठता सेआगे बढ़ाने का कार्य करूंगा और अपने पद व गरिमा को बनाए रखूंगा सभी भारी तादाद में आए हुए जिलेभर के पत्रकारो ने अपने अपने विचार रखे मीटिंग में आए हुए समस्त पत्रकारों ने आकिफ़ हुसैन को पत्रकार प्रेस महासंघ का नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर फूल माला डालकर मुबारकबाद दी।
सुरेंद्र कुमार शर्मा, विकास चौधरी, अंकित वर्मा, विवेक कुमार, इमरान खान अल्वी, मुशर्रफ अली, नवीन चौधरी, रजत कुमार, संजय जैन, अजमल अंसारी, साकिब जैदी, अजय प्रताप, मुनेश चंद शर्मा तहसील चांदपुर नगर अध्यक्ष, जिला बिजनौर प्रचार व प्रसार मंत्री आफताब आलम, दिव्यांशी, शाकिर अली, रवि प्रजापति, मोहम्मद आतिफ शेख, व अन्य काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।