CRIME

पौड़ी में झुलसी छात्रा को एयर एंबुलेंस से पहुँचाया दिल्ली

छात्रा की हालत अभी भी बनी हुई है गंभीर : एम्स 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती पौड़ी की झुलसी छात्रा को दिल्ली सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया है। बुधवार को छात्रा को एम्स से एंबुलेंस के जरिए जौली ग्रांट एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से एयर एंबुलेंस के जरिए उसे सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के लिए भेज दिया गया।

गौरतलब हो कि रविवार को पौड़ी जनपद के कफोलस्यूं में एक सिरफिरे ने बीएससी की छात्रा पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी थी। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज श्रीनगर उसके बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश रेफर किया गया था। पिछले तीन  दिनों से छात्रा का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा था।

वहीं बीते दिन एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने छात्रा को बेहतर उपचार के लिए सफदरजंग दिल्ली भेजने का आश्वासन दिया था। पहले बुधवार सुबह आठ बजे छात्रा को यहां से शिफ्ट करने की तैयारी थी, मगर एंबुलेंस की व्यवस्था में देरी के चलते साढ़े बारह बजे एम्स से रेफर किया जा सका।

एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की है। जो जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंची और इससे छात्रा को सफदरजंग दिल्ली रेफर किया गया है । उन्होंने बताया कि छात्रा की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। एम्स के दो चिकित्सक छात्रा के साथ दिल्ली गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »