PAURI GARHWAL

INS विराट के मध्य संबंधों की यादों को ताजा करेगा सी-हैरियर एयरक्राफ्ट

लैंसडौन : कभी आइएनएस विराट की शान रहे  सी-हैरियर एयरक्राफ्ट को गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के मुख्यालय स्थापित किया जाएगा ताकि देशवासी भारतीय सेना के इस एयरक्राफ्ट का पास से दीदार कर आइएनएस विराट के मध्य बने संबंधों की यादों को ताजा करेगा । नौसेना से निष्प्रयोज्य होने के बाद गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर की मांग पर  इस विमान को आमजन के दर्शनार्थ सेंटर मुख्यालय को समर्पित किया गया है।

नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लाम्बा ने रेजिमेंट के मैनवरिंग गार्डन में स्थापित सी-हेरियर एयरक्राफ्ट का लोकार्पण किया। इसअवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यालय में स्थापित सी-हैरियर लड़ाकू विमान गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर व आइएनएस विराट के मध्य बने संबंधों की यादों को ताजा करेगा।

गौरतलब हो  कि अस्सी के दशक में चलाए गए ‘ऑपरेशन ज्यूपीटर’ के दौरान गढ़वाल राइफल्स व आइएनएस विक्रांत के मध्य गठबंधन हुआ था। कार्यक्रम में उप सेनाध्यक्ष व कर्नल ऑफ द रेजीमेंट शरद चंद्र ने कहा कि गढ़वाल राइफल्स की ओर से आइएनएस विक्रांत व सेंटर के गठबंधन को यादगार बनाने के लिए नेवी चीफ से निष्प्रयोज्य हो चुके सी-हैरियर को गढ़वाल राइफल्स को देने की गुजारिश की गई थी।

उन्होंने बताया कि नेवी चीफ ने सेंटर की गुजारिश को अहमियत देते हुए यह विमान जीआरआरसी सेंटर को देने के निर्देश जारी किए। बताया कि इन निर्देशों के बाद सी-हेरियर को गोवा से लाकर लैंसडौन में सेंटर मुख्यालय में स्थापित किया गया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »