NATIONAL

ब्रिटेन से एयर इंडिया के विमान से भारत के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे 21 यात्री मिले कोरोना संक्रमित

हड़कंप के बाद राज्य सरकारों ने शुरू की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

उत्तराखंड में कोरोना के 611 केस मिलने से 87 हज़ार के पार पहुंचेसंक्रमित,13 की मौत

राज्य में कोरोना के 611 नए मरीज मिले और 13 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 87376 हो गया है। जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 1439 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में 49, बागेश्वर में छह, चमोली में 34, चम्पावत में 18, देहरादून में 237, हरिद्वार में 35, नैनीताल में 101, पौड़ी में 15, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 22, यूएस नगर में 30 जबकि उत्तरकाशी जिले में 43 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
बुलेटिन के अनुसार एम्स ऋषिकेश में पांच, कैलाश अस्पताल में एक, दून मेडिकल कॉलेज में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में चार जबकि हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों से 655 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 79341 हो गई है। जबकि 5512 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
मंगलवार को राज्य से कुल 15 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 16 हजार के करीब सैंपल नेगेटिव आए जबकि 17 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में मरीजों में संक्रमण की दर 5.30 प्रतिशत, मरीजों के ठीक होने की दर 90.80 प्रतिशत जबकि डेथ रेट 1.65 प्रतिशत चल रही है। 

 

वहीं कोलकाता में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 222 यात्रियों को लेकर एक विमान ब्रिटेन से रविवार रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा था। अधिकारी ने कहा कि 25 यात्रियों के पास कोविड रिपोर्ट नहीं थी। इसलिए उन्हें करीबी पृथक केंद्र में ले जाया गया और वहां उनकी कोरोना वायरस की जांच की गई। इनमें दो यात्री संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें कि कोरोना के नए स्वरूप का पता लगने के बाद भारत ने 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा मंगलवार को चेन्नई में ब्रिटेन से आने वाले 23 यात्रियों में से एक यात्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति का नमूना जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा जा रहा है।

ब्रिटेन से अमृतसर पहुंचे चालक दल के सदस्य समेत आठ यात्री संक्रमित

एयर इंडिया की उड़ान में ब्रिटेन से अमृतसर पहुंचे सात यात्रियों और चालक दल के एक सदस्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। पंजाब के चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री ओ पी सोनी ने कहा कि जिन लोगों ने संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, उन्हें पृथकवास में भेजा जाएगा। संक्रमित यात्रियों में छह पुरुष और दो महिलाएं हैं। लंदन से एयर इंडिया की उड़ान 250 यात्रियों और 22 चालक दल के सदस्यों के साथ अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार रात 12.30 बजे पहुंची थी।

ब्रिटेन से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे चार यात्रियों में कोरोना की पुष्टि

लंदन से एअर इंडिया की उड़ान से अहमदाबाद आए एक ब्रिटिश नागरिक समेत चार यात्री मंगलवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के उपायुक्त ओम प्रकाश माचरा ने बताया कि लंदन से एअर इंडिया की उड़ान सुबह साढ़े दस बजे पहुंची थी। एएमसी टीम ने हवाई अड्डा पर यात्रियों के नमूने लिए। शाम में खत्म हुई प्रक्रिया में 275 यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की, जिसमें से 271 यात्रियों में संक्रमण नहीं मिले। जबकि एक ब्रिटिश नागरिक समेत चार यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। हमने संक्रमित पाए गए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू की है।

सरकार ने ब्रिटेन से आए यात्रियों के लिए जारी की नई  एसओपी

कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार को जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में कहा गया है कि ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए और संक्रमित पाए जाने पर उन्हें संस्थानिक पृथक-वास केंद्र में भेजना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय की एसओपी में 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन होकर आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की निगरानी के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि पिछले चार हफ्ते में भारत के विभिन्न हवाई अड्डे पर ब्रिटेन से आयी उड़ानों के यात्रियों के बारे में सूची आव्रजन ब्यूरो द्वारा राज्य सरकारों और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) को मुहैया करायी जाएगी। इससे निगरानी टीमें यात्रियों का पता लगा पाएंगी। 

Related Articles

Back to top button
Translate »