दून से गुवाहाटी व कोलकाता को 10 फ़रवरी से हवाई सेवा
- अब चंद घंटों में पहुंचेंगे नार्थ-ईस्ट के प्रमुख शहर गुवाहाटी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : देहरादून से देश के प्रमुख महानगरों तक हवाई सेवा शुरू होने के बाद अब 10 फ़रवरी से देहरादून गुवाहाटी व कोलकाता के बीच जेटएयरवेज अपनी विमान सेवा शुरू करने जा रहा है। इससे पहले नार्थ -ईस्ट के लिए यहाँ से कोई विमान सेवा नहीं थी, इसके शुरू हो जाने केबाद अब यहां से चंद घंटों में नार्थ-ईस्ट के प्रमुख शहर गुवाहाटी पहुंचा जा सकेगा।
दस फरवरी से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गुवाहाटी व कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट हवाई सेवाओं के मामले में समृद्ध होता जा रहा है। जौलीग्रांट से अब भारत के कई बड़े शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि जेट एयरवेज एयरलाइंस देहरादून से गुवाहाटी व कोलकाता के हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। दस फरवरी से यह उड़ान प्रतिदिन 11:45 बजे गुवाहाटी से प्रस्थान कर 14:45 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी। यहां से 15:15 बजे प्रस्थान कर 17:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। जबकि गुवाहटी से 18 बजे प्रस्थान कर 19:10 बजे कोलकाता पहुंचेगी।