मुख्यमंत्री रावत ने एयर इंडिया के चेयरमैन से देहरादून से बंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। अब देहरादून से बंगलुरू और हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एयर इंडिया के चेयरमैन से देहरादून से बंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून-बंगलुूरू-हैदराबाद के बीच हवाई सेवा 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी। हैदराबाद से देहरादून, देहरादून से बंगलुरू और बंगलुरू से हैदराबाद के लिए अनुमति दी गई है।
बताया गया कि ये सेवाएं सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को संचालित होंगी। हैदराबाद से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 7ः00 बजे और देहरादून में आगमन का समय पूर्वाह्न 9ः15 बजे है। इसी प्रकार देहरादून से पूर्वाह्न 10ः15 बजे प्रस्थान कर फ्लाइट बंगलुरू अपराह्न 12ः45 बजे पहुंचेगी। यहां से अपराह्न 2ः00 बजे प्रस्थान कर फ्लाइट अपराह्न 3ः00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !