HEALTH NEWS

AIIMS ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस व धन्वंतरि जयंती पर किया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

भारतीय प्राचीन चिकित्सा आयुर्वेद पद्धति के प्रति किया जागरुक

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश : AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के आयुष विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष्य में आईडीपीएल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 150 से अधिक विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।

इस अवसर पर आयुष स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को भारतीय प्राचीन चिकित्सा आयुर्वेद पद्धति के प्रति जागरुक किया। बुधवार को एम्स आयुष विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुर्वेद जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

एम्स द्वारा आयोजित किए जा रहे आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों के बाबत एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन व वैज्ञानिक पद्धति है,जिसमें कि औष​धि ही नहीं अपितु जीवन को स्वस्थ व सार्थक बनाने हेतू प्रभावी दिनचर्या व आहार विहार का भी वर्णन किया गया है। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि इन नियमों का यदि बच्चे अपने जीवन में नियमित पालन करते हैं तो वह भविष्य में आने वाली विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सुरक्षित रह सकते हैं।

आयुष विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सेना ने बताया कि आयुुर्वेद एक चिकित्सा विज्ञान ही नहीं अपितु जीवन जीने की बेहतरीन कला है,लिहाजा इसके प्रति यदि युवाओंं को जागरुक किया जाए तो युवाओं में तेजी से बढ़ रहे डिप्रेशन आदि समस्याओं का सुनिश्चित हल प्राप्त हो सकता है। शिविर में संस्थान की आयुष चिकित्साधिकारी डा. विंतेश्वरी नौटियाल ने करीब 150 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बच्चों की पोषण संबंधी काउंसलिंग की व उन्हें संतुलित दिनचर्या व आयुर्वेद पद्धति में स्ट्रेस से दूर रहने के उपायों के प्रति जागरुक किया। गौरतलब है कि एम्स आयुष विभाग राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के तहत विभिन्न विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण व आयुर्वेद जनजागरुकता शिविरों का आयोजन कर रहा है।

शिविर के आयोजन में फार्मासिस्ट अत्रेश उनियाल, नर्सिंग ऑफिसर नितेंद्र सारस्वत,सौरभ रावत,विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी जोशी, एके श्रीवास्तव,मनोज गुप्ता आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »