UTTARAKHAND

आज से होगी अग्निवीर की भर्ती, पहले दिन चमोली जिले के युवाओं को मौका

अग्निपथ योजना के तहत आज यानी 19 अगस्त से शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर शासन और पौड़ी प्रशासन की तरफ से पूरी तैयार कर ली गई है. 19 अगस्त से शुरू होने वाली रैली के पहले दिन चमोली जिले के युवा रैली में हिस्सा लेंगे.

18 अगस्त शाम तक युवा कोटद्वार पहुंच गए हैं. मध्यरात्रि के बाद इन युवाओं को काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में पहुंचना है, जहां प्रमाण पत्रों की जांच के बाद उन्हें भर्ती मैदान (गब्बर सिंह कैंप) की ओर भेजा जाएगा. भर्ती प्रक्रिया की मेजबानी गढ़वाल राइफल लैंसडाउन द्वारा की जा रही है.

आज से शुरू होने वाली भर्ती रैली में जनपद पौड़ी के सबसे अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. भर्ती रैली के लिए पंजीकृत 63,360 अभ्यर्थियों में से 16,330 अभ्यर्थी जनपद पौड़ी से हैं. इसके अलावा जनपद चमोली से 9306, देहरादून से 9148, हरिद्वार से 6812, रुद्रप्रयाग से 6357, टिहरी से 9784 और उत्तरकाशी से 5623 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर के लिए पंजीकरण कराया है. कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में टैंट लगा है, जहां अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम रिपोर्ट करना है. यहीं पर अभ्यर्थी के दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें रैली मैदान में प्रवेश दिया जाएगा.

पहले दिन चमोली जिले के युवा करेंगे शिरकत

  • पहले दिन 19 अगस्त 2022 को चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबद्री तहसील के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

  • दूसरे दिन 20 अगस्त 2022 को चमोली व उत्तरकाशी जिले के थराली, गैरसैंण, जिलासु, नंदप्रयाग, राजगढ़ी, डूंडा व चिन्यालीसौड़ तहसील के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

  • तीसरे दिन 21 अगस्त 2022 को उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जिले के भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशीयाड़ा, पुरोला, मोरी, ऊखीमठ व बसुकेदार तहसील के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

  • चौथे दिन 22 अगस्त 2022 को रुद्रप्रयाग व पौड़ी गढ़वाल जिले के जखोली, रुद्रप्रयाग व लैंसडाउन तहसील ये अभ्यर्थी शिरकत करेंगे.

  • पांचवें दिन 23 अगस्त 2022 को पौड़ी जिले के कोटद्वार, रिखणीखाल, पौड़ी तहसील के अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे.

  • छठे दिन 24 अगस्त 2022 को पौड़ी जिले के ही सतपुली, वीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल, चाकीसैंण के अभ्यर्थी शिरकत करेंगे.

  • सातवें दिन 25 अगस्त 2022 को पौड़ी व टिहरी जिले के चौबट्टाखाल, यमकेश्वर, नरेंद्रनगर, घनसाली, प्रतापनगर के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

  • आठवें दिन 26 अगस्त 2022 को टिहरी के बाकी तहसील धनौल्टी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग, पावकी देवी के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

  • नौवें दिन 27 अगस्त 2022 को टिहरी व देहरादून के बालगंगा, देहरादून, विकासनगर और त्यूणी तहसील के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

  • 10वें दिन 28 अगस्त 2022 को देहरादून व हरिद्वार के तहसील चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश, रुड़की के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगे.

  • 11वें दिन 29 अगस्त 2022 को हरिद्वार जिले के तहसील हरिद्वार, लक्सर, भगवानपुर के अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती रैली के दौड़ेंगे. इसके अलावा 30 और 31 अगस्त की तिथि को आरक्षित किया गया है.

गढ़वाल रीजन के सभी 7 जनपदों के लिए भर्ती रैली 19 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक कोटद्वार में आयोजित की जाएगी.

इसी प्रकार कुमाऊं रीजन में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड में सम्पन्न होगी. चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 5 सितंबर, 2022 से 12 सितंबर, 2022 तक पिथौरागढ़ के जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Translate »