CRIME

एक की मौत हादसे में होने के बाद दूसरे की हत्या कर डाली सबूत मिटाने के लिए !

देहरादून : संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर में सेवादार और सिक्योरिटी गार्ड की हुई मौत का राज लगभग खुल चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार परिसर में रात के दौरान डंपर बैक करते समेत एक युवक इसकी चपेट में आया गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। दूसरे ने इसका विरोध किया तो डंपर चालक ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आज खुलासा कर सकती है। 

हरिद्वार बाईपास स्थित बाईपास रोड पर कारगी चौक के निकट संत निरंकारी सत्संग मिशन का परिसर है। यहां इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार को इस परिसर में सिक्योरिटी गार्ड कमलराम पुत्र गबरू निवासी ग्राम गौरती ब्लॉक जखोली जिला रूद्रप्रयाग और सेवादार सोनू कुमार पुत्र राजवीर निवासी सेवलाकला की शवें मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लीवर फटने और पसलियां टूटने की जानकारी मिली। 

वहीं दूसरी ओर इन दोनों की मौत कैसे हुई, पुलिस इसका खुलासा करने में जुटी हुई है। सूत्र ने बताया कि रात नौ बजे से लेकर 11 बजे के बीच यह हादसा हुआ। उसने बताया कि रात को डंपर चालक गाड़ी को बैक कर रहा था। इस दौरान एक युवक इसकी चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हुई। नाईट ड्यूटी पर तैनात दूसरे सेवादार ने डंपर चालक से विरोध किया। इस बीच दोनों में झगड़े हो गए। 

मारपीट के दौरान डंपर चालक ने उसका सिर पकड़कर गाड़ी के साईड वाले हिस्से पर जोर से मारा। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष राजेश शाह ने बताया कि परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण में डंपर चालकों की भूमिका संदिग्ध लग रही है। सात आठ डंपर चालकों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »