CRIME

पुलिस की कार्रवाही न होने से परिवार ने छोड़ा घर !

  • रसूखदारों के दबाव में मित्र पुलिस !
  • सुप्रीम कोर्ट का  नियम लागू करवाने में पुलिस के छूटे पसीने !
  • 10 बजे तक ही है DJ बजाने की समय सीमा 
  • सीसीटीवी फुटेज होने के बाद आखिर पुलिस के हाथ खाली !
DEHRADUN : 30 जून को मेरठ के बड़े उद्योगपति के बेटे द्वारा मसूरी मसूरी रोड मसूरी डायवर्जन के पास स्थित अपार्टमेंट में हुई गुंडागर्दी के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है आपको बता दें कि बीती 30 जून को मसूरी डायवर्जन मसूरी डायवर्जन के पास स्थित एक अपार्टमेंट में मेरठ के एक बड़े उद्योगपति के बेटे ने वहीं पर रहने वाले एक पिता बेटे के साथ मारपीट की थी यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से राजपुर थाने में तहरीर भी दी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है बताया  यह भी जा रहा है कि आरोपी काफी रसूखदार हैं इसलिए पुलिस उन पर कारवाई करने से बच रही है पुलिस को इस मामले में CCTV का फुटेज भी दे दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है किस तरीके से 1015 लोगों ने बाप बेटे के साथ मारपीट की जानकारी के मुताबिक 30 जून की रात को आरोपी अपने दोस्तों के साथ फ्लैट नंबर 703 में पार्टी कर रहा था इस दौरान DJ की आवाज काफी तेज हो रखी थी जिसमें पीड़ित पक्ष की ओर कहां गया था DJ की आवाज को कम कर दिया जाए इसी बात से गुस्सा है युवकों ने पिता पुत्र के साथ मारपीट की
इस मामले पर देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सरीन स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज के कई मशूहर खिलाड़ियों के बैट बनाती है। जिससे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट समेत कई खिलाड़ी है। जिनके बैट इस कंपनी से बने हैं।
पुलिस अभी मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी गई है। पुलिस से ये आश्वाशन पहले ही मिल चूका है
अब जरा ध्यान दे सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दिए गए ओर अब पूरा एक हफ्ता से ऊपर हो चुका है पर पुलिस किसी को भी अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई है  आस पास के लोग कह रहे है कि जाखन चौकी की पुलिस इस घटना को गम्भीर रूप से नही ले रही है ओर जाखन पुलिस यहाँ पर एसएसपी की भी नही सुन रही है सीसीटीवी फुटेज होने के बाद आखिर पुलिस क्यो उन युवकों तक नही पहुच पाई जबकि उनकी गाड़ियों के नम्बर साफ देखे जा रहे है  जानकार कह रहे है कि पुलिस ने हल्की धाराओं मै पहले मामला दर्ज किया और अब उनको पकड़ने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है कही ऐसा तो नही की इन बड़े घरानों के युवको को पुलिस बचाने का काम कर रही है।
अगर ऐसा नही तो अब तक इनकी गिरफ्तारी क्यो नही हो पाई दूंन की ईमानदार S.S.P भी इस पूरे मामले मे पुलिस को कही बार दिशा निर्देश दे चुकी है पर ये जाखन चौकी का स्टाफ किसी की भी सुनने को लगता तैयार नही है जानकारी मिली है कि ये बात पुलिस महानिदेशक तक भी पहुँच गयी है और यदि जल्द ही इस पूरे मामले में उन मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी  जल्द नही होगी ईमानदार पुलिस महानिदेशक एक्शन लेने से पीछे नही हटेंगे फिलहाल इस प्रकार की घटना होने के बाद पीडित परिवार ने तो अब वहां डर की वजह से रहना ही छोड़ दिया है उन्हें अब भी ये डर सता रहा है कि आखिर पुलिस उन लोगों को कब गिरफ्तार करेगी क्योकि उनको अभी भी उन युवकों से डर लग रहा है और वो डर के साये में जी रहे है क्योकि जानकारी के अनुसार वो सारे मारपीट करने वाले युवक बड़े घरानों से तालुक रखते है और उनकी पहुँच राजनेताओ से भी है क्या यही कारण है कि अभी तक जाखन चौकी की पुलिस ने उनको गिरफ्तार नही किया फिलहाल अब बात पुलिस महानिदेशक के कानों तक जा चुकी है अब आगे देखने वाली बात ये है कि पुलिस उनको कब तक गिरफ्तार करती है या फिर वो लोग सलाखों के अंदर पहुच ही नही पायेगे इस पूरे घटना पर आज भी पूरे देहरादून के निवासीयो की नज़रे बनी हुई है कि दूंन पुलिस कार्यवाही जल्द करेगी भी या नही.

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »