Uttar PradeshUTTARAKHAND

एक लंबे समय बाद सीएम धामी लखनऊ दौरे के दौरान लखनऊ यूनिवर्सिटी जाएंगे।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तरप्रदेश जा रहे हैं। इस दौरे के दौरान सीएम धामी उत्तर प्रदेश में ना सिर्फ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे बल्कि राज्य गठन के बाद से ही चल रहे परिसंपत्तियों के मामले पर भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे।
इसके अतिरिक्त दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच कई अहम विषयों पर भी चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तय कार्यक्रम के अनुसार आज करीब 2:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
सीएम धामी 18 और 19 नवंबर को यूपी में रहेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि वे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। यूपी और उत्तराखंड को लेकर दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री के बीच कई विषयों पर चर्चा होगी। 
यूपी और उत्तराखंड के बीच चल रहे परिसंपत्तियों के विवाद को लेकर सीएम धामी ने कहा कि निश्चित तौर से उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ से इन विषयों पर भी बातचीत होगी। प्रयास किया जाएगा कि कई सालों से लगातार लंबित परिसंपत्तियों के मामले को जल्द सुलझा जाए और इन पर कोई ठोस निर्णय लिया जाए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लखनऊ यूनिवर्सिटी से काफी लगाव है। क्योंकि सीएम धामी ने ना सिर्फ लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की बल्कि छात्र राजनीति की शुरुआत भी लखनऊ यूनिवर्सिटी से ही हुई है। ऐसे में एक लंबे समय बाद सीएम धामी इस लखनऊ दौरे के दौरान लखनऊ यूनिवर्सिटी भी जाएंगे। सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई की है। उनकी यादें लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »