EXCLUSIVE
तालिबान ने अफगान फोक सिंगर को उतारा मौत के घाट
तालिबान ने एक अफगान फोक सिंगर की हत्या कर दी है। फोक सिंगर फवाद अंदाराबी के परिवार ने इस बात का दावा किया है। यह हत्या अंदाराबी घाटी में अंजाम दी गई है, जिसके नाम पर फवाद का नाम रखा गया था। अंदाराबी घाटी बगलान प्रांत में है जो राजधानी काबुल से करीब 100 किलोमीटर दूर है। इस बीच तालिबान ने फोक सिंगर की हत्या क्यों की, इसकी वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। इस हत्या से लोगों में काफी ज्यादा दहशत है। तालिबान के शासन में आने के बाद से ही अंदाराबी घाटी में हालात काफी मुश्किल हो गए हैं। यहां पर कई जिले ऐसे हैं, जहां पर तालिबान विरोधी मिलीशिया का शासन है।