PITHORAGARH

पिथौरागढ़ के धारचूला सीमा से लगे श्रीबगड़ इलाके में बादल फटने से भारी तबाही की खबर आ रही है।

पिथौरागढ़ के धारचूला सीमा से लगे श्रीबगड़ इलाके में बादल फटने से भारी तबाही की खबर आ रही है। रविवार देर रात भारी बारिश के चलते श्रीबगड़ इलाके में बादल फटने से कई घरों के जमींदोज होने की खबर है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ,पुलिस,राजस्व और आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच चुकी है।
बादल फटने से काली नदी का रूख भारत की ओर होने से एन एच पी सी की कालोनी में भारी तबाही हुई है। इसी के साथ जुम्मा गांव में हुए भूस्खलन के बाद खातखुली में मलबे में दबने से 2 लोग और जमुनी गांव में 8 लोग लापता बताए जा रहे है।
 बादल फटने से इस क्षेत्र में पेयजल लाइनें ध्वस्त हो गई हैं। दहशत में लोग अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों को जा रहे हैं। गांवों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। शासन-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच कर लोगों तक मदद पहुंचा रही है।
सीएम धामी ने जिलाधिकारी को प्रभावितों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
धारचूला सीमा से लगे श्रीबगड़ इलाके में बादल फटने के घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव कार्य में कोई ढिलाई नहीं हो। उन्होंने प्रभावित लोगों तक तुरंत मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर गत रात्रि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभावितों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी क्षमता के साथ चलाए जाएं। घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।
जिला पिथौरागढ़ से प्राप्त प्रारंभिक सूचना अनुसार गांव के जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने तथा लगभग 7 व्यक्तियों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के तत्काल बाद घटना क्षेत्र में राजस्व,एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। तथा एनडीआरएफ क्षेत्र में जा रही है।
उक्त घटना के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक घटना स्थल को रवाना हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ में बादल फटने की घटना पर दुःख जातते हुए कहा है कि पिथौरागढ़ जनपद के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की दुखद मौत हो गयी एवं 5 अन्य की मलबे में दबे होने की आशंका है। इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया है। मेरी संवेदनायें मृतकों के परिजनों के साथ हैं एवं मैं वहां फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
धारचूला सीमा से लगे श्रीबगड़ इलाके में बादल फटने के घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव कार्य में कोई ढिलाई नहीं हो। उन्होंने प्रभावित लोगों तक तुरंत मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »