यात्रा में कमी लाने के लिए अग्रिम बुकिंगों के किराये की वापसी पर विचार करने का अनुरोध
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा पत्र
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से नोवेल कोरोना वायरस – कोविड 19 को फैलने से रोकने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।
परिवहन और सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों तथा परिवहन विभाग के प्रभारी सचिवों एवं परिवहन आयुक्तों को लिखे एक पत्र में, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए एक-दूसरे से दूरी बना कर रखे जाने के महत्व पर प्रकाश डाला।
मंत्रालय ने राज्यों से लोगों के बीच परिवहन के फेरे को कम करने का अनुरोध किया है। यह भी अनुरोध किया गया कि अगर अपरिहार्य नहीं है, तो अग्रिम बुकिंग के किराये की वापसी पर विचार किया जा सके। इसके अलावा, राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रियों को इन उपायों से अवगत कराने के लिए एसएमएस भेजने की व्यवस्था करें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !