UTTARAKHAND

AIIMS में शुरू हुआ एडवांस्ड ट्रामा लाइफ सपोर्ट व 2nd एडवांस्ड ट्रामा केयर फॉर नर्सेस कोर्स

LTLS दुनियाभर में ट्रामा केयर प्रदान करने का मानदंड:प्रो.रवि 

स्किल बेस्ड लाइफ सेविंग कोर्सेस  चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के लिए अनिवार्य

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में तीसरा एडवांस्ड ट्रामा लाइफ सपोर्ट एवं दूसरा एडवांस्ड ट्रामा केयर फॉर नर्सेस कोर्स बृहस्पतिवार को विधिवत शुरू हो गया। जिसमें कुल 32 चिकित्सक व नर्सेस प्रतिभाग कर रहे हैं। जिन्हें विशेषज्ञों द्वारा ट्रामा केयर पर स्पेशलिस्ट ट्रेनिंग दी जाएगी।                                                                                             

AIIMS में तीन दिवसीय एडवांस्ड ट्रामा लाइफ सपोर्ट एवं एडवांस्ड ट्रामा केयर फॉर नर्सेस कोर्स के शुभारंभ अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि एटीएलएस दुनियाभर में ट्रामा केयर प्रदान करने का मानदंड है। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश इस तरह के स्किल बेस्ड लाइफ सेविंग कोर्सेस सभी चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के लिए अनिवार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने दोहराया कि बिना एटीएलएस कोर्स के एम्स ऋषिकेश में अध्ययनरत किसी भी क्लिनिकल विषय के रेजिडेंट्स को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रामा के मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के लिए सभी सर्जरी से जुड़े विभागों के जूनियर रेजिडेंट्स चिकित्सकों के लिए यह कोर्स पहले वर्ष में पहले छह महीने में करना आवश्यक है।                                                       

प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिल्ली AIIMS से आए विख्यात ट्रामा एवं थोरेसिक सर्जन प्रो. बिपलब मिश्रा ने प्रशिक्षुओं के बीच ट्रामा से संबंधित अपने अनुभव साझा किए। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षु प्रतिभागियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया।

इस कोर्स में ईएनटी विभाग के प्रो. सौरभ वार्ष्णेय, डा. मनु मल्होत्रा, जरनल सर्जरी के डा. फरहान उल हुदा, ट्रामा सर्जरी विभाग के डा. अमूल्य रतन व डा. मधुर उनियाल ने बतौर फैकल्टी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जबकि एडवांस्ड ट्रामा केयर फॉर नर्सेस प्रोग्राम के तहत नर्सिंग ऑफिसर्स की ट्रेनिंग के लिए एम्स नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुरेश के. शर्मा,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश देवस्थले, एम्स दिल्ली की डा. सीमा सचदेवा एवं महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, जयपुर की नर्सिंग इंचार्ज एवं एटीएलएस को-ऑर्डिनेटर एनिट जॉर्ज सेवाएं दे रही हैं।                                                                   

इस कोर्स में 16 डॉक्टर्स व 16 नर्सेस प्रतिभाग कर रहे हैं,जिनमें एम्स के 12 चिकित्सकों के अलावा हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट, कोलकाता, दिल्ली के चिकित्सक भी हिस्सा ले रहे हैं। बताया गया कि कार्यशाला के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद अंतिम दिन प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा होगी,जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए विश्वस्तर का उच्च मापदंड 70 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button
Translate »