UTTARAKHAND

यहाँ हुआ कई शिक्षकों का समायोजन

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक / सेवा-2/879-81/2022-23 दिनांक 17 मई 2022 एवं निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक / सेवा-2 / अराज० / 3725-26 / 2022-23 दिनांक 18 मई 2022 के अनुपालन में गढ़वाल मण्डलान्तर्गत वर्कलोड के आधार पर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कम छात्र संख्या वाले किसी विषय में एक से अधिक शिक्षक कार्यरत होने पर अतिरिक्त शिक्षक को अन्यत्र आवश्यकता वाले विद्यालयों में समायोजित किये जाने के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा जनपदान्तर्गत दिये गये प्रस्तावों के आधार पर निम्नाकिंत सहायक अध्यापक एल०टी० को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-11 में अंकित विद्यालय में एतद्द्वारा समायोजित किया जाता है।

समायोजन मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा दिये गये प्रस्तावों के आधार पर किये जा रहे हैं इसमें किसी भी त्रुटि हेतु सम्बन्धित मुख्य शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »