फ्यूचर फेस ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाज़ी गयी एक्ट्रेस उर्वशी

- मालदीव एसोसिएशन आफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर (मटाटो) ने दिया सम्मान
देहरादून : मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल वर्ल्ड-2011 व 2015 में मिस दिवा यूनिवर्स चुनी जा चुकी उर्वशी रौतेला को एक और सफलता मिली है। उन्हें मालदीव में मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेट्स एंड टूर(मटाटो)की ओर से फ्यूचर फेस ऑफ द ईयर-2017 का अवार्ड दिया गया है। उन्हें से सम्मान मटाटो के प्रेजीडेंट अब्दुला घियास ने गुरुवार की रात को मालदीव में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया।
मालदीव एसोसिएशन आफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर (मटाटो) की ओर से आयोजित फ्यूचर फेस ऑफ द ईयर-2017 में कईं देशों की सुंदरियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में उर्वशी ने शानदार परफार्मेंस के बल पर सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर खिताब अपने नाम कर लिया।
मटाटो के अध्यक्ष अब्दुला घियास ने उर्वशी रौतेला को फ्यूचर फेस ऑफ द ईयर-2017 के खिताब से सम्मानित किया। उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने फ्यूचर फेस ऑफ द ईयर-2017 में उर्वशी के खिताब जीतने की जानकारी दी।
उन्होंने खुशी जताई कि हिंदी फिल्मों के लिहाज से नया साल उर्वशी के लिए और भी खास होने वाला है। मई में उनकी फिल्म ‘हेट स्टोरी-4’ रिलीज हो रही है। बताया कि निर्देशक अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘रेस-थ्री’ जैसी बड़ी फिल्म भी उर्वशी के पास है।
मालदीव में उनके साथ मौजूद मां मीरा रौतेला ने बताया कि गुरुवार की देर रात को उर्वशी ने ये सम्मान खुद ग्रहण किया। उर्वशी को मिस टूरिज्म क्वीन वर्ल्ड होने के नाते इस सम्मान के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्मों के लिहाज से नया साल उर्वशी के लिए और भी खास होने जा रहा है। मई में उनकी फिल्म हेट स्टोरी-4 आएगी। निर्देशक अब्बास-मस्तान की फिल्म रेस-थ्री में उनका स्पेशल एपेरिएंस देखने को मिलेगा। इसके अलावा कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट के लिए प्रतिष्ठित बैनर के सम्पर्क में हैं।