ENTERTAINMENT

उत्‍तराखंड में टैक्‍स फ्री होगी आमिर खान की ‘दंगल’

मसूरी : मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल का शुभारंभ करने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेटियों को आगे बढ़ने की सीख देती फिल्म अभिनेता आमिर खान की चर्चित फिल्म ‘दंगल’ को उत्तराखंड में दो दिन बाद टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

दरअसल, कार्निवाल का शुभारंभ करने जाते वक्त मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लाइब्रेरी बाजार स्थित मल्टीप्लेक्स में कुछ देर फिल्म ‘दंगल’ का शो देखा। इससे वह बेहद प्रभावित नजर आए। बाद में उन्होंने कहा कि यह फिल्म बेटियों को आगे बढऩे का संदेश देती है।

सूबे में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की मुहिम को आगे बढ़ाने में यह मददगार साबित होगी। इस कड़ी में उन्होंने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों को बचाने और उनकी शिक्षा-दीक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है।

इस कड़ी में उन्होंने ऐलान किया कि जिस परिवार में एक बेटी होगी, उसे पांच हजार और दो बेटियों पर 10 हजार रुपये की एफडी सरकार बतौर तोहफा देगी। इसके साथ ही ऐसे परिवारों को गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »