Uttarakhand

गंगा आरती में पुण्य कमाने पहुंची अभ‌िनेत्री दीप‌िका पादुकोण

ऋषिकेश। विश्वविख्यात फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जिन्होने ओम शांति ओम, पीकू, रामलीला, बाजीराव मस्तानी, चेन्नई एक्सप्रेस एवं फाईंडिंग फैनी आदि अनेक यादगार फिल्मों में काम किया, आज परमार्थ निकेतन पंहुची। उन्होने आध्यात्मिक गुरू परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी से मुलाकात कर युवाओं को आध्यात्म, खेल और प्रकृति संरक्षण की ओर प्रेरित एवं जागरूक करने के लिये मिलकर कार्य करने पर चर्चा की।

अभिनेत्री ने अपने जीवन से जुड़े खेल, मोडलिंग एवं फिल्मों से सम्बंधित बातों को साध्वी भगवती सरस्वती जी से साझा किया साथ ही अपनी जिज्ञासाओं को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया।

अभिने़त्री दीपिका पादुकोण ने पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान पूज्य स्वामी जी ने अपने मौन सन्देश में कहा कि ’आप आज की युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत है। भारत के युवा रोल माडॅल मिलकर हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण, जल एवं नदियों के संरक्षण के लिये प्रेरित करे तो यह एक प्रभावी कदम होगा और युवाओं की सोच में भी करिश्माई बदलाव सम्भव है।

उन्होने कहा कि भारत की युवा शक्ति ने बड़ी से बड़ी क्रान्ति की है। आज दुनिया को ’स्वच्छता क्रान्ति’ की आवश्यकता हैै। सम्पूर्ण विश्व के लोग प्रदूषित होते जल और पर्यावरण के कारण चिंतित है। उनमें जागरूकता लाने के लिये हमें अपनी आवाज को बुलंद करना होगा। यह कार्य संत, नायक और गायक मिलकर करे तो विलक्षण परिणाम प्राप्त होंगे।’

नरेन्द्रनगर जाते हुए  हुये विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि ’माँं गंगा के तट पर पूज्य स्वामी जी एवं साध्वी जी के सानिध्य से मुझे अप्रतिम आनन्द की प्राप्ति हो रही है। यहां की दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से हृदय में शान्ति एवं आत्मबल का संचार हो रहा है। इस दिव्यधाम में व्यतित किये पल मेरे लिये अविस्मर्णीय है। गंगा आरती तो सचमुच अद्भूत है।’

आरती के पश्चात पूज्य स्वामी जी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा और रूद्राक्ष की माला भेंट कर मौन आशीर्वाद देते हुये कहा कि ’आप ऐसे ही सफलता के शिखर को प्राप्त करते रहो’। साध्वी जी ने गंगा आरती में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छ भारत-हरित भारत का संकल्प करवाया और अपनी यात्रा की याद में एक-एक पौधा लगाने का आहृवान किया।

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती जी के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एवं आये उनके मित्रों ने वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी में सहभाग किया।

दीपिका पादुकोण के साथ आये एक पारिवारिकगण का जन्मदिन भी मोमबत्तियाॅ बुझाकर या केक काट कर नहीं बल्कि दीपक जलाकर वेदमंत्रों की ध्वनि के साथ सभी ने मिलकर मनाया। पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने आशीर्वाद रूप में सभी को रूद्राक्ष की माला पहनायी। परमार्थ निकेतन तीन-चार घण्टे व्यतित करने के पश्चात कभी न भूलने वाली दिव्य आरती के आनन्द का वर्णन करते-करते सभी ने आनन्दा के लिये प्रस्थान।

https://youtu.be/hGMeOlJvTrY

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »