Uttar Pradesh

 करप्शन में फंसे सीओ पर कार्रवाई।

देवभूमी मीडिया ब्यूरो  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री योगी ने रिश्वत लेने के आरोपी पुलिस उपाधीक्षक/सीओ को इंस्पेक्टर बनाने का निर्देश दिया है। 

बता दे कि रामपुर में तैनात रहे तत्कालीन सीओ सिटी विद्या किशोर शर्मा को अनुशासनहीनता के आरोप में उनके मूल पद पर प्रत्यावर्तित कर दिया गया है  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।

आरोप है कि रिश्वत लेते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की जांच डीआईजी ने कराई थी। प्रारंभिक जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद उनका तबादला यहां कर दिया गया था।

और उनको शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया था और विभागीय जांच बैठा दी गई थी। मंगलवार को मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है कि विद्या किशोर शर्मा को पदावनत कर इंस्पेक्टर बना दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »