हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर की आड़ में नशा बेचने वाला संचालक गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर की आड़ में नशा बेचने वाला संचालक गिरफ्तार

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस का कड़ा एक्शन, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा, जहां से नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं।
यह कार्रवाई एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर की गई, जो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि को सफल बनाने के लिये व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गया अभियान ऑपरेशन लगाम को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एक मेडिकल संचालक को मेडिकल स्टोर की आड में नशीले कैप्सूलो की तस्करी करते 60 अवैध नशीले कैप्सूलो के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 885/25धारा 8/22 NDPS एक्ट
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
दीपक पुत्र धर्मवीर निवासी बुक्कनपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
*विवरण बरामदगी-*
1- कुल 60 ACETAMINOPHEN, TRAMADOL HYDROCHLORIDE AND DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE CAPSULES जिसकी कुल मात्रा 31.2 ग्राम है ।
2- अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन व नशीले कैप्सूलो से अर्जित 2820/- रुपये की धनराशि