DEHRADUNUttarakhand

हादसा : श्रीनगर-रुद्रप्रयाग मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, एक घायल

रुद्रप्रयाग : कल देर रात जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने SDRF टीम को इतला देकर बताया कि एक वाहन जवाड़ी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है। जिसको तुरंत रेस्क्य की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही SDRF के एडिशनल उपनिरीक्षक मुकेश रावत टीम सहित मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि एक वाहन खाई में लगभग 150 मीटर नीचे नदी किनारे गिरा हुआ है।

SDRF टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रस्सी की सहायता से खाई में उतरकर वाहन तक पहुंचे और उसमें फंसे घायल व्यक्ति को वाहन से निकालकर मुख्य मार्ग तक लेकर आए और उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया दिया।

घायल व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था कि तभी अचानक जवाड़ी मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घायल व्यक्ति ने बताया कि वाहन में वह दो आदमी सवार थे और हम दोनों ही ग्राम सुमाड़ी रुद्रप्रयाग के निवासी है।

दूसरा घायल व्यक्ति अभी लापता है। SDRF टीम द्वारा लापता व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है।

घायल का विवरण:– रवि राणा उम्र 39 वर्ष

लापता व्यक्ति:- प्रमोद जगवाण, उम्र 35 वर्ष

Related Articles

Back to top button
Translate »