DEHRADUNUTTARAKHAND

हल्द्वानी में हादसा: स्विफ्ट कार की अज्ञात वाहन से भिड़ंत, दो युवकों की मौत, एक घायल…

हल्द्वानी आज तड़के हल्द्वानी से निकलने वाले बरेली रोड स्थित तीनपानी क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार की भिड़त अज्ञात वाहन से हो गई। हादसे में बागेश्वर के रहने वाले दो स्विफ्ट सवार युवकों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

देहरादून : इधर मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस चौकी पर पुलिस को बरेली रोड से हल्द्वानी की ओर आ रहे एक ट्रक चालक ने हादसे के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि ​एक स्विफ्ट कार UK02A-9035 का किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई है, जिसमें कुछ व्यक्ति फंसे हुए दिख रहे हैं। इस जानकारी पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कार में तीन व्यक्ति फंसे हुए हैं।

 

पुलिस ने तुरंत दमकल विभाग को मौके पर बुलाया। फायरकर्मियों ने गैस कटर के माध्यम से गाड़ी को काटकर काटकर तीनों व्यक्तियों को कार से बाहर निकाला। कार से निकाले गए व्यक्तियों की पहचान बागेश्वर के छाती उडेरा निवासी संजीव कुमार चौबे, बागेश्वर के ही बिलौना गांव निवासी गौरव जोशी व हिमांशु कुमार के रूप में हुई। उन्हें बाहर निकाल कर तुरंत 108 की मदद से सुशीला तिवारी हास्पिटल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने संजीव व गौरव को मृत घोषित कर दिया। हिमांशु कुमार का सुशीला तिवारी हास्पिटल में उपचार चल रहा है। जिसकी सूचना उनके उनके परिजनों को दी गई। वे भी कुछ देर में बागेश्वर से हल्द्वानी पहुंच गए। मृतकों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »