UTTARAKHANDUttarakhand

हादसा : यहाां 50 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, 2 घायल

उत्तराखंड:- नैनीताल जिले से एक कार दुर्घटना की दर्दनाक खबर सामने आ रही है यहां शाहजहांपुर यूपी निवासी अजय श्रीवास्तव अपने साथी ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना के साथ कार से सुबह नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे। उनकी कार भूमियाधार के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और रोंग साइड सीधे सड़क से नीचे 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार की रफ्तार तेज होने के कारण हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार हादसे की सूचना पुलिस को घटनास्थल के समीप ही फूड वेन संचालित करने वाले युवकों ने दी।

Big News : उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारियों के तबादले पर लिया गया बड़ा फैसला

पर्यटकों की कार दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर कार सवार घायलों को बाहर निकाला व 108 की मदद से भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु पहुंचाया जहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने एक पर्यटक को मृत घोषित कर दिया गया। कार सवार अन्य 2 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Big News : उत्तराखंड- यहां नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। जबकि ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »