हरिद्वार से गुजरात के तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रहा था इनोवा वाहन
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाहन दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं। एक गंभीर घायल का उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अुनसार हरिद्वार से गुजरात के तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रहा इनोवा वाहन जोशीमठ-गोविंदघाट के बीच टैया पुल के समीप अनियंंित्रत होकर अलकंनदा में जा गिरी। वाहन सडक किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोडकर सीधे नदी में जा घुसा। इस दर्दनाक दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्री लापता हैं। एक गंभीर घायल को उपचार हेतु सीएचसी जोशीमठ पंहुचाया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जोशीमठ। वाहन दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं। एक गंभीर घायल का उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अुनसार हरिद्वार से गुजरात के तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रहा इनोवा वाहन जोशीमठ-गोविंदघाट के बीच टैया पुल के समीप अनियंंित्रत होकर अलकंनदा में जा गिरी। वाहन सडक किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोडकर सीधे नदी में जा घुसा। इस दर्दनाक दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्री लापता हैं। एक गंभीर घायल को उपचार हेतु सीएचसी जोशीमठ पंहुचाया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।