CRIME

पेट्रोल पम्प पर सिरफिरे व्यक्ति ने मचाया तांडव

  • पेट्रोल पंप पर आग लगाने का भी प्रयास किया
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
रुड़की :  एक पेट्रोल पम्प पर एक सिरफिरे व्यक्ति ने मचाया तांडव इतना ही नहीं सिरफिरे ने पेट्रोल पम्प पर जमकर तोड़फोड़ की, और पेट्रोल पंप पर आग लगाने का भी प्रयास किया। लेकिन आसपास के लोगो ने उसे दबोच लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया। रुड़की पुलिस सिरफिरे आरोपी को कोतवाली ले आई जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पेट्रोल पम्प पर हुए तांडव का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है
आपको बता दें कि रुड़की के सुनहरा रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर अचानक एक व्यक्ति आ पहुंचा और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। व्यक्ति ने लाठी लेकर पेट्रोल पंप पर लगी मशीनों को तोड़ते हुए तांडव मचा डाला। बात यहीं खत्म नहीं हुई सिरफिरे ने माचिस निकालकर पेट्रोल पंप पर आग लगाने का भी प्रयास किया। हंगामा होता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सिरफिरे को दबोच लिया।
पूरे घटनाक्रम की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और कोतवाली ले आई, जहां उक्त व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। हालांकि अभी तक साफ नही हो पाया है कि घटना को अंजाम क्यों दिया गया।
पेट्रोल पम्प स्वामी द्वारा रुड़की पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। वही एसएसआई रंजीत सिंह तोमर ने बताया कि मामले में पीड़ित की और से तहरीर मिल गयी है वही तहरीर के आधार पर मामले में कार्यवाही की तैयारी की जा रही है

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »