NATIONAL
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक विधान,एक निशान और नये निजाम

कश्मीर घाटी और लद्दाख में नई उम्मीदों का उगेगा नया सूरज
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
‘लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाना क्षेत्र के अस्तित्व से जुड़ा मसला था। ऐसा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर लद्दाखी की उम्मीद को पूरा कर दिया। हमें कश्मीर केंद्रित सरकारों के भेदभाव से आजादी मिली है। अब क्षेत्र में तेज विकास का इतिहास रचा जाएगा’
जामियांग से¨रग नामग्याल, सांसद, भाजपा।