NATIONAL
देश के 25 हजार से अधिक गांवों में मोबाइल सेवा तक नहीं पहुंची:-अशोक बुवानीवाला

डिजिटल इंडिया के नाम पर अभी पिछड़ा ही है देश: अशोक बुवानीवाला
-अकेले 6000 हजार गांव ओडिशा में है, जहां के लोग मोबाइल से हैं दूर
चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने कहा कि केवल कहने मात्र से भारत देश डिजिटल इंडिया नहीं हो जाता। इसके लिए अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचानी पड़ती है। हमारे देश क सच्चाई यह है कि यहां 25 हजार से अधिक गांवों में अभी मोबाइल सेवा नहीं है। ऐसे में कैसे हम डिजिटल इंडिया हो सकते हैं। यह जानकारी लोकसभा में संचार मंत्रालय ने अपना डाटा प्रस्तुत करते दी है।




