FEATURED

दिलों में आज भी जिंदा हैं टिहरी की संस्कृति और परंपरा की यादेंः अभिनव थापर

देहरादून। पुरानी टिहरी के स्थापना दिवस 28 दिसम्बर के मौके पर मंगलवार को बल्लूपुर, देहरादून में बने टिहरी के अनुकृति पर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां दीप जलाकर टिहरी के शहर को याद कर लोग भावुक हो गए। साथ ही इस दौरान आने वाली पीढ़ियों को टिहरी और उसकी संस्कृति याद रहे इसके लिए कामना की।
अभिनव थापर व सुबोध बहुगुणा ने साथ मिलकर स्थानीय लोगों के साथ टिहरी के लैंड स्कैप पर हुबहु बनाए गए घंटाघर, राजा का दरबार, आजाद मैदान, बस अड्डा, गंगा जी, भगीरथी नदी का का मार्ग, टिहरी बाजार की प्रतिकृति पर दीप प्रज्ज्वलित किए।

उन्होंने कहा कि टिहरी ऐतिहासिक संस्कृति, परंपरा और सभ्यता से राजशाही के समय से गढ़वाल क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता था। टिहरी आज भले ही झील के पानी में समा गया हो और तस्वीरों और इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह गई हो, लेकिन उसी संस्कृति और परंपरा को संजोय रखने के लिए हम टिहरी का स्थापना दिवस मना रहे हैं।

 

कहा कि पुरानी टिहरी का गौरवमय इतिहास रहा है और यहां के लोगों ने देश के विकास के लिए अपनी जन्मभूमि देकर बहुत बड़ा योगदान दिया। टिहरी शहर हमेशा हर एक उत्तराखंडी की स्मृतियों में जिंदा रहेगा। इस मौके पर गौरव डोभाल , अविरल, सुंकान्त, शशांक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »