UTTARAKHAND

PM मोदी पहुंचे केदारनाथ

रुद्रप्रयाग।पीएम नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ दौरे पर हैं।जिसके तहत प्रधानमंत्री आज सुबह सेना के हेलीकॉप्टर से जौलीग्राट एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपोर्ट पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी अगवानी की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में पहुंच बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। गर्भगृह में प्रधानमंत्री ने लगभग 18 मिनट तक की पूजा। 8 बजकर 42 मिनट पर पूजा शुरू हुई, जो नौ बजे तक चली। इसके बाद पीएम मोदी ने स्वयंभू शिवलिंग की परिक्रमा भी की।
पूजा के दौरान पुरोहितों ने पीएम मोदी के अगले पांच साल प्रधानमंत्री बनने की भी कामना की। इसके बाद पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकबार फिर बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंचे। वे केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण समेत करीब 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम करीब साढ़े तीन घंटे यहां केदारनाथ में रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »