PAURI GARHWAL

पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लॉक के नौगांव में बादल फटने के भारी तबाही

देवभूमि मीडिया ब्यूरो । खिर्सू के नौगांव में देर रात बादल फटने के भारी नुकसान की खबर आ रही है। बादल फटने से नौगांव में पांच से छह गौशालाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। गौशालाओं के मलबे में दबकर कई पशुओं की मृत्यु हो गई।

 

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी देते हुए। येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई था।

नैनीताल,बागेश्वर,पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल में कहीं कहीं भारी बारिश की है संभावना व्यक्त की गई थी। छह,सात और आठ अगस्त को देहरादून, नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का है अनुमान था।

इसी का नतीजा हैं कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते,पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लॉक के नौगांव में बादल फटने से भारी तबाही हो गई है। जिसमें कई गौशालाओं में पशुओं के दबाने से मौत हो गई है।

घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। स्थानीय लोगों की मदद से खोज और बचाव कार्य शुरू किया। तहसीलदार मौके पर पहुंच चुके हैं और नुकसान का आकलन करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

हमारी आपसे अपील है कि बारिश के इस दौर में संभलकर रहें। सावधानी बरतें। मौसम विभाग द्वारा भी उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »