प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग,4 अगस्त से आमरण अनशन करेंगे ग्रामीण
रुद्रप्रयाग । त्रियुगीनारायण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को ग्रामीणों के क्रमिक अनशन को 15 दिन पूरे हो गए हैं। आंदोलित ग्रामीण अब, आंदोलन को आमरण अनशन में तब्दील करने की तैयारी में जुट गए हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 3 अगस्त को ऊखीमठ तहसील में प्रदर्शन किया जाएगा जबकि इसके बाद 4 अगस्त से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 15 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों की शासन-प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों का कहना है कि अब आमरण अनशन कर अपनी मांग के लिए संघर्ष किया जाएगा। ग्रामीण 3 अगस्त को तहसील ऊखीमठ में विशाल जुलूस प्रदर्शन करेंगे जबकि 4 अगस्त से त्रियुगीनारायण में आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
आमरण अनशन की शुरूआत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम चंद्र सेमवाल, विश्वेश्वरी देवी उपप्रधान, सरपंच राजेश भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर गैरोला, महेंद्र सेमवाल द्वारा की जाएगी। इधर, भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि इसी हफ्ते स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत त्रियुगीनारायण आएंगे। उनसे वार्ता कर ली गई है। उन्होंने इस जानकारी को फेसबुक पोस्ट में भी साझा किया है। ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का त्रियुगीनारायण आने पर स्वागत किया जाएगा।
उम्मीद है कि मंत्री यहां आकर उनकी जायज मांग पर आवश्यक कार्रवाई कर घोषणा करेंगे। इस इस मौके पर रामचंद्र सेमवाल, सुदर्शन गैरोला, शिवानी देवी, विश्वेश्वरी देवी, राजेश आदि मौजूद थे।