पूर्व मुख्यमंत्री ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत भाजपा माजरीग्रांट मंडल कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग किया।
देवभूमि मीडिया ब्यूरो । पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत भाजपा माजरीग्रांट मंडल कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग किया।
कोरोना काल के दौरान मंडल में दिवंगत हुई पुण्यात्माओं की शांति के लिए मौन रखा गया।
श्री त्रिवेंद्र ने कार्यसमिति में उपस्थित मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति एवं बीते साढ़े चार वर्षों में हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यसमिति से पूर्व कार्यक्रम स्थल में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार जी, प्रदेश प्रवक्ता श्री नवीन ठाकुर जी के अलावा कार्यकर्ता मौजूद थे।
मा. कैबिनेट मंत्री एवं देहरादून जिले के प्रभारी श्री Bansidhar Bhagat जी की उपस्थिति में डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत भाजपा बालावाला मंडल कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान मा. प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की जुलाई माह की ‘मन की बात’ को सुना और जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में उनका महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट जी, बालावाला मंडल अध्यक्ष श्री अशोक राज पँवार जी, बालावाला मंडल के प्रभारी सतेंद्र नेगी जी, पूर्व राज्यमंत्री (दर्जाधारी) श्री बृजभूषण गैरोला जी के अलावा पार्षद गण एवं मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।