BreakingNews:- शिक्षकों के लिए खुशखबरी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अब एलटी सहायक शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर कवायद तेज हो गई है एक और स्कूलों में प्रधानाचार्य का प्रधान अध्यापकों की तैनाती को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है वही एलटी शिक्षकों की प्रवक्ता बनने की राह भी आसान नजर आने लगी है
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी को टेलीफोन के जरिए बात करते हुए निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में सहायक अध्यापकों से उपरोक्त का पद पर पदोन्नति हेतु शीघ्र ही लोक सेवा आयोग को अध्ययन भेज दिया जाए
इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्राचार्य उप प्राचार्य व अध्यापकों के सभी पदों को शीघ्र भरने के संबंध में निर्देश दिए हैं इतना ही नहीं सहायक अध्यापक व प्रवक्ता पद पर शीघ्र पदोन्नति के संबंध में भी मंत्री ने निर्देश जारी किए हैं इससे पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने 1 हफ्ते के भीतर प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति करने के लिए शिक्षकों की सियार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन के लिए पात्र शिक्षकों को जल्द इसका लाभ दिया जा सके
इसके अलावा माध्यमिक निदेशक ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को 15 दिन के भीतर शिक्षकों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण करने के भी निर्देश दिए हैं