जल्द ही प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा – ऊर्जा मंत्री
देहरादून । उत्तराखंड में मुफ्त बिजली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है तमाम राजनैतिक दल इस बात को लेकर हो हल्ला मचाए हुए है लेकिन क्या राज्य सरकार यानि बीजेपी की सरकार जनता को ये तोहफा देगी ऐसे में बीजेपी सरकार कुछ कदम आगे बढ़ी है ।
जी हाँ भले ही मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर अब मीडिया उन पर सवाल खड़े कर रही हो लेकिन प्रदेश में करीब 13 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव तैयार हो गया है ।
यह प्रस्ताव ऊर्जा मंत्री के सामने रखा गया उधर मंत्री हरक सिंह रावत ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बातचीत की है उन्हें बताया कि जल्द ही प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हरक सिंह रावत को दी गई ।
जिसके बाद हरक सिंह रावत ने 100 यूनिट फ्री बिजली जनता को देने को लेकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश ऊर्जा विभाग को दिए थे इसके तहत करीब सात लाख घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 100 यूनिट के हिसाब से पूरी बिजली फ्री हो जाएगी जबकि करीब 6 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिल में से 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी जाएगी
मंत्री हरक बोले योजना को लेकर सीएम से उनकी बात हो चुकी है उनके पास प्रस्ताव आया था उनके अनुसार इस योजना से करीब 400 करोड़ सालाना का ऊर्जा विभाग पर अतिरिक्त भार पड़ सकता है ।