कांवड यात्रा पर संशय, पड़ोसी राज्यों से होगा दोबारा विचार—विमर्श
देवभूमि मीडिया ब्यूरो। कांवड यात्रा को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। जहां एक तरफ डीजीपी ने दो दिन पहले ही राज्य में कांवड़ यात्रा पर पूर्ण तरह से प्रतिबंध की बात कही थी तो वहीं आज सीएम ने कांवड़ यात्रा के संचालन के सबंध में पड़ोसी राज्यों के साथ व्यापक विचार विमर्श कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने की बात कही। आपको बता दें कि दो दिन पहले पुलिस मुख्यालय में कांवड़ यात्रा (23 जुलाई से छह अगस्त) पर चर्चा के लिए मंगलवार को अंतरराज्यीय समन्वय बैठक बुलाई गई थी। इसमें सात राज्यों के 36 पुलिस व इंटेलीजेंस अधिकारियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन भाग लिया था। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा था कि उत्तराखंड शासन ने कांवड़ मेले को पूर्णतया प्रतिबंधित किया है। यदि ऐसे में जो भी कांवड़ लेकर हरिद्वार आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। उस पर मुकदमा दर्ज करने के साथ 14 दिन के लिए क्वारंटीन भी किया जा सकता है।