NANITAL

पुलिस सुस्त, बिना मास्क घूम रहे पर्यटक

नैनीताल। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी और लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद शहर में पर्यटन कारोबार तो पटरी पर लौटने लगा है। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। पर्यटकों के बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए आईजी अजय रौतेला ने शहर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान अधीनस्थ अधिकारी भी व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात होने के दावे कर रहे थे।

जिसके बावजूद रविवार को कर्फ्यू के बीच भी बड़ी संख्या में पर्यटक घूमते हुए दिखे। इतना ही नहीं कई लोग तो बिना मास्क आवाजाही कर कोरोना गाइडलाइन का भी खुलेआम उल्लघंन करते रहे। जिसकी देखरेख और रोकथाम को न चैराहों और न बाजार क्षेत्र में पुलिसकर्मी तैनात रहे। लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद शहर का पर्यटन कारोबार एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। शनिवार और रविवार को बाहरी पर्यटकों की भीड़ कम रहे इसको लेकर सरकार की ओर से दो दिन का कफ्र्यू घोषित किया गया है। जिसके बावजूद रविवार को भारी संख्या में सैलानी कोविड नियमों की अनदेखी कर आवाजाही करते दिखे।

वहीं एक दिन पूर्व ही आईजी द्वारा निर्देश मिलने के बावजूद पुलिस सुस्त ही नजर आयी। यातायात प्रबंधन के लिए तो पुलिसकर्मी जुटे हुए दिखे मगर बाजार, पंत पार्क, सड़कों पर एक-दो पुलिसकर्मी ही तैनात दिखे। वह भी कोविड़ नियमों का अनुपालन करवाने में नाकाम साबित हो रहे है। जिससे एक बार फिर संक्रमण के मामलों के बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता।

#NANITAL

Related Articles

Back to top button
Translate »