कोरोना की तीसरी लहर । इलाज से बेहतर है रोकथाम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो । रिपोर्ट्स की मानें तो अगले कुछ महीनों में देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। दूसरी लहर की तरह ही तीसरी लहर नागरिकों को क्षति पहुंचाने से पहले कोई संकेत नहीं देगी। दूसरी लहर का असर देश पर उस समय हुआ जब देश में हालात सामान्य होने लगे थे और देश अनलॉक के चरण में था।
जैसे ही दूसरी लहर प्रभावित होने लगी, हमारी पूरी स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई, हमने मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखी। अस्पतालों में बिस्तर न मिलने से लेकर पर्याप्त ऑक्सीजन की कमी, हमने देखा कि हमारा सिस्टम बस इस बुरे समय के खत्म होने की उम्मीद कर रहा था ।
तीसरी लहर दो महीने या उससे भी कम समय में शुरू होगी और यह और भी तबाही मचा सकती है। यही कारण है कि महामारी को हराने के लिए हमें अतिरिक्त सावधानी और सतर्क रहने की जरूरत है। जैसा की हम जानते हैं कि कोविड -19 एक मामले से शुरू होकर लाखों तक पहुंच गया और हमारे देश में अभी भी कई सक्रिय मामले हैं जो संचरण को बढ़ा सकते हैं। उत्तराखंड में अब तक सात हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग अभी भी अस्पतालों में इससे जूझ रहे हैं।
हम जानते हैं कि रोकथाम इलाज से बेहतर है इसलिए आइए मानदंडों को गंभीरता से लें और देश को तीसरी लहर के प्रभाव से रोकने में मदद करें। आइए अनलॉक के दौरान बहुत ज़िम्मेदार बनें और इस घातक वायरस के प्रसार को कम करें। समय पर टीकाकरण करवाएं, डबल मास्क पहनें और उचित स्वच्छता तकनीकों का पालन करें। हम सब मिलकर इसे फैलने से रोक सकते हैं और हजारों लोगों की जान बचा सकते हैं।
देवभूमि मीडिया की पहल तीसरी लहर को रोकना और लोगों को उस खतरे के बारे में सूचित एवं जागरूक करना है । इलाज से बेहतर रोकथाम है #Stopthirdwave