UTTARAKHAND
BIG BREAKING : Tapovan Glacier Burst : टनल से 130 मीटर भीतर मिले दो शव
एस डी आर एफ के कमान्डेंट नवनीत भुल्लर पहुंचे 14 हजार फुट की ऊँचाई पर ऋषिगंगा में बनी झील के मुहाने पर देखिये वीडियो ग्राउंड जीरो से
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
जोशीमठ : तपोवन में राहत एवं बचाव कार्यों के बीच अभी खबर मिली है कि जिस टनल में खोज के लिए खुदाई चल रही थी वहां 130 मीटर भीतर दो शव मिले हैं हालाँकि अभी ये लोग कौन हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। दोनों के हादसे वाले दिन से ही मलबे में दबे होने की संभावना है। SDRF और NDRF के जवानों ने शव को बाहर निकाला।
वहीं रविवार सुबह जिलाधिकार चमोली और पुलिस अधीक्षक चमोली ने तपोवन चैनल का जायजा लिया । मिली जानकारी के अनुसार दोनों शवों को शिनाख्त हो चुकी है ।
गौरतलब है कि शनिवार की रात को धौलीगंगा पर बने विद्युत परियोजना के टनल में शव मिलना शुरू हो गए वही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार टनल के अंदर सर्च अभियान जारी रखे हुए हैं पुलिस प्रशासन के अनुसार अब तक 2 शव निकाले गए हैं और 4 नजर आ रहे हैं पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान और जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया स्वयं मौके पर पहुंचकर टनल के अंदर गए और हालात का जायजा लिया एक और जहां पिछले 7 फरवरी से लगातार टनल में फंसी जिंदगियों को लेकर बचाव और सर्च अभियान जारी था वही तनल में फंसे लोगों के परिजनों की भी पल पल अपनो की सुरक्षित होने की आस बनी हुई थी और हर पल अपनों की जिंदगी को लेकर दुआएं कर रहे थे लेकिन इस तरह से टनल से शव मिलने के बाद लोगों में अपनों के खोने का डर शुरू हो गया है
उत्तराखंड पुलिस की एस डी आर एफ के कमान्डेंट नवनीत भुल्लर 14 हजार फुट की ऊँचाई पर ऋषिगंगा में बनी झील पर पहुंचे और बताया कि झील से काफी अच्छी मात्रा में पानी डिस्चार्ज हो रहा है, इसलिए खतरे की कोई बात नही है। देखिए वीडियो सीधे ऋषि गंगा के मुहाने से …..एस डी आर एफ के कमान्डेंट नवनीत भुल्लर द्वारा
https://youtu.be/6jL07RXtHwM