UTTARAKHAND
मृत आश्रितों को राज्य सरकार देगी 4-4 लाख की धनराशि तो प्रधानमंत्री देंगे दो दो लाख
जोशीमठ के रैणी क्षेत्र में आपदा ग्रस्त क्षेत्र का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण
अधिकारियों को दिये तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यो को सम्पादित करने के निर्देश
आपदा ग्रस्त क्षेत्र मे स्थिति सामान्य एवं नियन्त्रण में
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
आपदा की घड़ी में राज्य की सहायता के लिए आगे बढ़ रहे हैं कई हाथ
रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें कई लोगों के फोन भी आ चुके हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने फोन कर जानकारी ली है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सीएम रावत ने कहा कि उद्योगपति अनंत अंबानी ने भी उन्हें फोन करके बताया कि वह मदद के लिए अपने फाउंडेशन के लोगों को भेज रहे हैं। जिस तरह के सहयोग की जरूरत है सब करने के लिए तैयार हैं।
श्री रावत ने आगे बताया कि उनको बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि से भी आचार्य बालकृष्ण का फोन आया जिसमें उन्होंने कहा कि जितने भी अनाथ बच्चे हैं हम उनको गोद लेने और शिक्षा दीक्षा के लिए तैयार हैं।