UTTARAKHAND

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आरएस चौहान को दिलाई प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश की शपथ

राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह ली उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री जस्टिस आर.एस. चौहान ने शपथ 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : राज्यपाल महोदया श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री जस्टिस आर.एस. चौहान को मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि जस्टिस चौहान इससे पहले जून 2019 से  तेलंगाना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। राजस्थान जयपुर निवासी जस्टिस चौहान ने वर्ष 1983 से वकालत के पेशे से अपना करियर प्रारंभ किया। वहीं जून 2005 में उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बैंच  में न्यायाधीश नियुक्त होने के बाद वो कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाईकोर्ट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, अरविन्द पाण्डेय, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »