CRIME

इस महिला के अपराध को जानकर कांप जाएगी रूह

अमेरिका में 1953 के बाद पहली बार किसी को मिलेगी सजा-ए-मौत

लीसा को गर्भवती की हत्या करने और उसका पेट काटकर बच्चे का अपहरण करने का पाया गया है दोषी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

Washington : अमेरिका में 1953 के बाद पहली बार किसी को मौत की सजा मिलने जा रही है, वो भी एक महिला को। इतने सालों बाद अमेरिका उसे इसलिए मौत की सजा दे रहा है क्योंकि माना गया कि उसने बहुत क्रूर तरीके का अपराध किया था। इस महिला का नाम लीसा मोंटोगोमैरी है।

अमेरिका की संघीय अदालत ने 12 जनवरी को महिला के मौत की सजा के फैसले को बरकरार रखा है। लीसा को जानलेवा इंजेक्शन लगाकर मृत्युदंड दिया जाएगा। हालांकि पहले उसे यह सजा दिसंबर में इंडियाना के टेरे हौते जेल में मिलने वाली थी।

लीसा को गर्भवती की हत्या करने और उसका पेट काटकर बच्चे का अपहरण करने का दोषी पाया गया था। दरअसल, 16 दिसंबर 2004 को पालतू कुत्ता खरीदने के बहाने 36 साल की मोंटोगोमैरी की 23 वर्षीय बॉबी स्टीनेट के मिसौरी स्थित घर पहुंची थी। इसके बाद उसने 8 महीने की गर्भवती युवती स्टीनेट का रस्सी से गला घोंट दिया और फिर उसका पेट फाड़कर बच्चे को लेकर फरार हो गई।

पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। मिसौरी की एक अदालत में लीसा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था और फिर 2008 में उसे अपहरण और हत्या का दोषी ठहराया गया था। उसे मौत की सजा सुनाई गई इसके बाद उसने कई संघीय अदालतों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर जगह उसकी सजा को बरकरार रखा गया, और अब उसे 12 जनवरी को फांसी की सजा दी जायेगी। 

Related Articles

Back to top button
Translate »