अधीनस्थ चयन आयोग ने ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती के लिए आवेदन तिथि 10 जनवरी तक बढ़ाई
854 विभिन्न पदों पर आयोग करने जा रहा है भर्ती
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक लेवल -1 के 854 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी तक बढ़ा दी है। यूकेएसएसएससी ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अब 10-01-2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 26-12-2020 थी। इस आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
गौरतलब हो कि यूकेएसएसएससी के भर्ती विज्ञापन के अनुसार, ग्रेजुएशन लेवल -1 के तहत असिस्टेंट सोशल वेलफेयर ऑफिसर/हॉस्टेल सुपरिंटेंडेंट, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य पदों की 854 रिक्तियों को भरा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यूकेएसएसएससी द्वारा स्नातक स्तर पर भर्ती को लेकर 06-11-2020 को भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जबकि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 10-11-2020 निर्धारित की गयी थी,वहीं अब इन पदों के लिए आवेदन तिथि 10-01-2021 होने के बाद लिखित परीक्षा की संभावित तिथि मई 2021 बताई जा रही है। न पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष रखी गई है। जबकि शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री धारक होने के साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान और टाइपिंग भी रखी गई है।