NATIONAL
भारत की नई शिक्षा नीति को विश्व स्तर पर सराहना मिलने पर महामहिम राष्ट्रपति हुए गदगद


देहरादून : भारत की नई शिक्षा नीति देश ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय हो रही है। अनेक देश इसे अपने यहां भी लागू करने की योजना बना रहे हैं । यह पहली ऐसी शिक्षा नीति है, जिसके लिए व्यापक स्तर पर छात्रों, अध्यापकों, जनप्रतिनिधयों, विशेषज्ञों और विद्वानों के सुझाव आए हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी सराहना,लोकप्रियता और चर्चा पर भारत के राष्ट्रपति ने भी प्रसन्नता जाहिर कर इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई दी है। उन्होंने साहित्यिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ’वातायन’ अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मान दिए जाने पर भी डाॅ. निशंक को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्र के उत्थान के लिए किया जा रहा आपका यह कार्य नितांत प्रशंसनीय है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.