CAPITAL
जॉली ग्रांट एयरपोर्ट में घुसे गुलदार को पकड़ने में लग गए कई घंटे


देहरादून : जौलीग्रांट एयरपोर्ट में रनवे पर वैसे तो कई बार सियार घूमते पकड़े जा चुके हैं लेकिन मंगलवार को तो गुलदार ही घुस आया जिससे हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे सीआईएसएस के वाच टावर में ड्यूटी कर रहे एक जवान ने एयरपोर्ट रनवे के पास गुलदार को जब घूमते देखा तो उसने इसकी सूचना अपने अधिकारियों सहित एयरपोर्ट अधिकारियों को दी।
सूचना के बाद पहुंची वन विभाग क्विक रिएक्शन टीम(रेस्क्यू टीम) ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर करीब छह घंटे तक गुलदार को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन गुलदार किसी के पकड़ में नहीं आया। बाद में पता चला कि गुलदार तो रनवे के बीचों बीच से गुजरने वाले करीब 25 फीट लंबे और डेढ़ फिट चौड़े ड्रेनेज पाइप में घुस गया। जिसके बाद वन विभाग और क्यू आरटी टीम ने देर रात तक पाइप को एक साइड से तोड़कर उसमें पिंजरा लगाया, मगर गुलदार पाइप के अंदर घुसता चला गया। लेकिन गनीमत या रही कि काफी समय और मशक्क्त के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया, जिसके बाद सभी ने चैन की साँस ली। 
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.