POLITICS

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

भाजपा ने 90 फीसदी वायदे किए पूरे, जिनमें गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया जाना भी है शामिल : भगत 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री बंशीधर भगत ने उत्तराखंड राज्य स्थापना की बीसवीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है ।
अपने संदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना जनता के लंबे संघर्ष शहादत और प्रताड़ना के बाद हुई है ।इसके लिए बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारियों ने अपने प्राण दिए और इसमें महिला शक्ति ,युवा शक्ति सहित समाज के सभी वर्गों ने  अपना सक्रिय सहयोग देते हुए कई प्रकार की यातनाएं सही ।अब राज्य निर्माण को 20 वर्ष पूरे हो गए हैं और हम इस मौके पर हम आंदोलन के शहीदों , आंदोलनकारियों को याद करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री और हमेशा हमारे प्रेरक रहे माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को याद करते हुए उन्हें भी अपना नमन करते हैं जिन्होंने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य का निर्माण किया।
उन्होंने कहा कि राज्य की 20 वर्ष की यात्रा उपलब्धियों से भरपूर रही है और यह यात्रा जारी रहेगी । भारतीय जनता पार्टी राज्य के चहुँमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है ।भाजपा ने राज्य बनाया और उस समय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में और अन्य नेताओं के प्रयासों से राज्य का विकास मार्ग पर आगे बढ़ा। अब मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य को विकास की एक नई ऊंचाई तक ले जा रही है और भारतीय जनता पार्टी संगठन इस विकास यात्रा में अपनी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
उन्होंने कहा इन साढ़े तीन वर्षों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। हमने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में जनता के साथ जो वायदे किए थे उसे हम पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। हमारे संकल्प पत्र के लगभग 90% वायदे जिनमें गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया जाना शामिल है पूरे किए जा चुके हैं और शेष 10% कार्य अगले 1 वर्ष में पूरा कर लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »