UTTARAKHAND

उत्तरकाशी के CJM नीरज कुमार को हाई कोर्ट ने किया सस्पेंड

हाईकोर्ट नैनीताल के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल ने आदेश जारी कर निलंबित सीजेएम को किया बागेश्वर अटैच

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वजनों से मारपीट और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ के आरोप में उत्तरकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुमार को निलंबित करते हुए बागेश्वर जिला अदालत में अटैच कर दिया है।
गौतलब हो कि बीते कुछ ही दिन पहले हाई कोर्ट ने सेवा नियमावली के उल्लंघन को आधार बनाते हुए बच्ची के उत्पीड़न के केस में महिला न्यायिक अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त तक कर दिया था।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की ओर से जारी आदेश अनुसार सीजेएम उत्तरकाशी नीरज कुमार ने 29 अक्टूबर की रात आठ बजे से 12 बजे तक घर में जमकर हंगामा किया था। परिजनों के साथ मारपीट व गालीगलौच करने का भी आरोप था।
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी के अलावा कलेक्ट्रेट में एसडीएम डूंडा व तहसीलदार भटवाड़ी के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। यह मामला हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमठ तक पहुंचा तो उन्होंने सख्त कारवाई के निर्देश दिए। गुरुवार को रजिस्ट्रार जनरल की ओर से सीजेएम को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए।

Related Articles

Back to top button
Translate »