COVID -19

केदारनाथ विधायक कोरोना संक्रमित,दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए भर्ती

राष्ट्रीय औसत से ज्यादा पहुंचा उत्तराखंड का रिकवरी रेट 

विधायक मनोज रावत की स्थिति सामान्य : डॉ. खत्री 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून। केदारनाथ विधायक मनोज रावत की रुद्रप्रयाग में 23 अक्टूबर को की गई आरटीपीसीआर जांच के बाद बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। देहरादून में कांग्रेस के कार्यक्रम होने के कारण वह यहीं अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि विधायक मनोज रावत की स्थिति सामान्य है और उन्हें किसी तरह के लक्षण भी नहीं हैं। वहीं कांग्रेस नेता मनीष खंडूडी ने भी बुधवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी आरटीपीसीआर जांच कराई है। वे केदारनाथ विधायक के संपर्क में आए  थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार वहीं प्रदेश में प्रदेश में कोरोना के नए मरीज मिलने की दर तो कम हुई ही है जबकि प्रदेश में कोरोना से मौत की रफ्तार भी पिछले कुछ दिन से कम हुई है। बुधवार को प्रदेश में दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक एम्स ऋषिकेश व एक मरीज ने हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दम तोड़ा है। कोरोना संक्रमित 1009 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। हालांकि सुखद बात तो यह है कि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा होने के साथ ही सक्रिय मामलों में भी उत्तराखंड की स्थिति देश से बेहतर है।
बुधवार को प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या कुल संक्रमितों की 6.03 प्रतिशत थी, जबकि देश में यह 7.67 प्रतिशत है। राज्य में रिकवरी की दर 91.53 प्रतिशत, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 90.82 प्रतिशत है। सुकून देने वाली बात ये भी है कि मौत का आंकड़ा पिछले पांच दिन से इकाई पर सिमटा हुआ है। करीब दो माह बाद ऐसी स्थिति बनी है। इस लिहाज से कोरोना का प्रभाव अब लगातार कम हो रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में 304 लोग संक्रमित मिले, जबकि इससे डेढ़ गुना अधिक रिकवर हुए हैं। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वो अभी दून अस्पताल में भर्ती हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सरकारी व निजी लैब से कुल 12047 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 11743 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद देहरादून में सर्वाधिक 79 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं नैनीताल में भी 47 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी में 38, हरिद्वार में 29, चमोली व रुद्रप्रयाग में 23-23, ऊधमसिंहनगर में 18, टिहरी में 14, बागेश्वर में 10, उत्तरकाशी में छह, पिथौरागढ़ में पांच और अल्मोड़ा में चार व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। बता दें कि अभी तक प्रदेश में कुल 61216 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 56073 ठीक भी हो गए हैं। वर्तमान में 3696 एक्टिव केस हैं, जबकि 483 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 
प्रदेश में रिकवरी रेट में लगातार सुधर रहा है। बुधवार को भी 463 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इनमें 127 मरीज देहरादून, 85 नैनीताल, 53 पौड़ी, 52 ऊधमसिंहनगर, 30 उत्तरकाशी, 24 अल्मोड़ा, 23 टिहरी, चमोली व हरिद्वार से 20-20 , बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग से 8-8 और पांच मरीज पिथौरागढ़ से हैं। पिछले एक माह में रिकवरी दर 16 फीसद बढ़ गई है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »